UP Crime: रायबरेली के हरिओम हत्याकांड के दो और आरोपी हुए गिरफ्तार, अब तक 14 भेजे गए जेल

रायबरेली के थाना ऊंचाहार क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चोर समझ कर पीट पीटकर की गई हत्या मामले में दो अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। वहीं इस घटना में  अभी तक कुल  14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 14 October 2025, 12:55 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के  थाना ऊंचाहार क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चोर समझ कर पीट पीटकर की गई हत्या मामले में दो अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। वहीं इस घटना में अभी तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रहे डलमऊ क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर को इस मामले में छोटू उर्फ सुजीत अग्रहरि निवासी ग्राम पचखरा खाना, और आज 14 अक्टूबर को अविनेश सिंह उर्फ सौरभ सिंह बघेल को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रायबरेली की सड़क फिर हुई खून से लाल, हादसों में कई घर बर्बाद, जानें कितने लोगों की मौत?

38 साल के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या 

आपको बता दें कि फतेहपुर के रहने वाले 38 साल के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की एक अक्टूबर की रात को थाना हरचंदपुर के ईश्वर दास पुर रेलवे हाल्ट के पास शव मिला था। इसके बाद उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। उसे उन्मादी लोगों की भीड़ चोर समझकर इतना मारती है कि उसकी जान चली जाती है । इसके बाद पुलिस कार्रवाई करती है और इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करके तत्काल 9 लोगों को गिरफ्तार कर 103(1)/3(5)/253 (क) बीएनएस की धारा में जेल भेजा देती है।

रायबरेली: धार्मिक आस्था के नाम पर अंधविश्वास और पशु बलि, स्थानीय बुद्धिजीवियों ने थाने में दी तहरीर

2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद 8 अक्टूबर को 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, 10 अक्टूबर को हरिओम वाल्मिकी को क्रूरता से पीट-पीट कर मारने वाले मुख्य अभियुक्त दीपक अग्रहरि को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तक घटना में शामिल कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर गैर जनपदों व गैर प्रान्तों में दबिश दी जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 October 2025, 12:55 PM IST