Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: विदेश भेजने के नाम पर किया ये बड़ा खेला, मामला जान पकड़ लेगें माथा

महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने 1 लाख 31 हजार रुपये की ठगी कर ली। पेंटिंग का काम दिलाने का वादा करके उसे उमान देश भेजा गया, जहां उससे जबरन लेबर का काम कराया गया। पीड़ित ने थक-हारकर चौक थाने में तहरीर दी है। जानिए पूरी खबर
Published:
UP Crime: विदेश भेजने के नाम पर किया ये बड़ा खेला, मामला जान पकड़ लेगें माथा

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का लालच देकर ठगी करने वाले एजेंटों का जाल एक बार फिर सामने आया है। चौक थाना क्षेत्र के एक युवक ने एजेंट पर 1 लाख 31 हजार रुपये हड़पने और विदेश में धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बरवा खुर्द निवासी शिवमुनि पुत्र राम नगीना ने बताया कि उसकी मुलाकात अजीत चौरसिया पुत्र चाइतु निवासी सुन्दरपुर सोनाड़ी खास, थाना चौक से हुई थी। एजेंट ने जनवरी माह में उससे कहा कि वह पेंटिंग का मिस्त्री है, इसलिए उसे विदेश में अच्छी कंपनी में काम दिला देगा। भरोसा दिलाकर उसने 1 लाख 31 हजार रुपये ले लिए।

फतेहपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

 क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शिवमुनि ने बताया कि 19 फरवरी को उसे एजेंट ने उमान देश भेज दिया। वहां कंपनी में ज्वाइनिंग के बाद पेंटिंग का काम नहीं मिला, बल्कि जबरन पत्थर-बोल्डर उठाने जैसे लेबर का काम कराया गया। खराब खाना-पीना और कठिन काम के कारण उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।

पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी

पीड़ित ने जब एजेंट से मदद मांगी तो उसने बेरुखी से कहा, “जो काम मिला है वही करो।” मजबूरी में शिवमुनि को भारत वापस लौटना पड़ा। लौटकर जब उसने एजेंट से पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया।थक-हारकर पीड़ित ने चौक थाने में लिखित तहरीर दी है। इस मामले पर चौक थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में सोलर पैनल अब फ्री! आवेदन और रजिस्ट्रेशन फीस हटाकर सरकार ने दी बड़ी राहत, जानें सबकुछ

 

Exit mobile version