Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: हमीरपुर में गड्डे में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरी घटना

मीरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन में पुल के नीचे स्थित गड्ढे में शनिवार को एक युवती की लाश मिली। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
UP Crime: हमीरपुर में गड्डे में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरी घटना

हमीरपुर:  यूपी के हमीरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन में पुल के नीचे स्थित गड्ढे में शनिवार को एक युवती की लाश मिली। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष के बीच होगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की है। मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, फॉरेसिंक टीम ने जांच की है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है। घटना हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र में उमरिया बीरा लिंक के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, बीरा गांव के चौकीदार श्यामकरन ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी। बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन के पुल के नीचे पानी में अज्ञात विवाहिता महिला की लाश पड़ी है. महिला की उम्र 20 से 25 साल के बीच लग रही है। महिला के शरीर पर नीले रंग की जिंस और पीले रंग की टीशर्ट है। जैसे ही लाश मिलने की सूचना फैली, आसपास के लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। स्थानीय लोग भी पहचान नहीं कर पाए हैं।

हत्या कही और कर शव को यहां फेके जाने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जरिया मयंक चंदेल और सीओ राजकुमार मौके पहुंचे. फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई। घटनास्थल से सबूत कलेक्ट किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सरीला भेजा गया। घटनास्थल के आसपास पुलिस को भी महिला की पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला है. न ही वहां पर कोई मोबाइल फोन ही मिला है। पुलिस की मानें तो युवती की हत्या करके शव फेंका गया हो सकता है।

महिला की जेब से मिले पान मसाला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के  मुताबिक,  सीओ सरीला राजकुमार पांडेय ने बताया कि बुंदेलखंड ऐक्सप्रेसवे के नीचे सर्विस रोड के पास एक गड्ढे में युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। उसकी जेब से एक गुटखे की पुड़िया मिली है। शरीर पर चोट या खरोंच के निशान भी नहीं दिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।

 

 

Exit mobile version