Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: सास बहू की लड़ाई में हुआ ये बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

कन्नौज से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ठठिया गांव में पानी भरने को लेकर सोमवार सुबह सास बहू के बीच बिवाद हो गया। विवाद के बाद सास ने कर लिया ये हाल पढ़ें पूरी खबर...
Published:
UP Crime: सास बहू की लड़ाई में हुआ ये बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

कन्नौज:  उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ठठिया गांव में पानी भरने को लेकर सोमवार सुबह सास बहू के बीच बिवाद हो गया ससुर ने अपनी पत्नी को डांट लगा दी जिससे बुजुर्ग महिला बिना कुछ बताए सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकल गयी और पड़ोस के गांव के बाहर जामुन के पेड़ से अपनी ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर कोहराम मच गया स्वजन दौड़ कर घटनास्थल पर पहुचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी ।

क्या है पूरा मामला

रिश्वत में चॉकलेट लेकर पहुंचीं एकेडमी, अब बनीं विश्व चैंपियन; पढ़ें दिव्या देशमुख की दिलचस्प कहानी

जानकारी के मुताबिक, ठठिया कस्वा निबासी श्री कृष्ण राठौर अपनी 65 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ तीनो पुत्रो विवेक मनोज और नीरज से अलग रहते है सोमवार की सुबह पानी भरने को लेकर विमला देवी का विवाद अपनी बहू से हो गया।

साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली…

बीचबचाव में आए ससुर श्रीकृष्ण ने बहू के बजाय बिमला देवी को डांट फटकार दिया जिससे नाराज बिमला देवी सुबह करीब 10 बजे घर से निकल कर पास के ही गांव कुरियाना पहुच गयी और रणवीर यादव के खेत मे खड़े जामुन के पेड़ से अपनी ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली शव लटका देख चरवाहों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सन्दिग्ध परिस्थियो में मन्दिर से गायब हुई लड़की

ठठिया में ही खबर सामने आई है जहां पिता के साथ बाइक पर बैठकर मन्दिर दर्शन करने आई किशोरी सन्दिग्ध परिस्थियो में मन्दिर से कही लापता हो गयी पीड़ित पिता ने मंदिर परिसर के बाहर दुकान से सामान खरीदते समय सफेद रंग की बुलैरो से पुत्री को अगवा करने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है । पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को उसके गांव का ही एक युबक झांसे में लेकर दो माह पूर्व भी ले गया था जिसका मुकदमा उसने ठठिया थाने में दर्ज करवाया था पुलिस ने नाटकीय ढंग से मेरी पुत्री को बरामद कर उसके सपुर्द कर दिया आरोप है कि पुलिस ने आरोपित से सांठगांठ कर ली और उसे जेल नही भेजा नतीजन रविवार 27 जुलाई की दोपहर आरोपित ने अपने अन्य स्वजनों के साथ मिलकर मन्दिर के बाहर दुकान पर समान खरीदते समय उसकी पुत्री को दुबारा अगवा कर लिया है पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है ।

कौन हैं दिव्या देशमुख? जिसने चेस विश्व कप में दिया हम्पी को मात, पांच साल की उम्र से खेल रहीं शतरंज

 

Exit mobile version