यूपी के बदायूं में सोमवार को सड़क हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर संशय पैदा हो गया है।

बदायूं में सड़क हादसा
Badaun: जनपद में सोमवार को तेज रफ्तार ई रिक्शा और एक बाइक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मृतक और घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
मृतक की पहचान जाहिर(20) पुत्र नफ़ीश निवासी ककराला वार्ड 1 के रूप में हुई है। वहीं घायल हिंदतलस (19)पुत्र सादाब निवासी ककराला वार्ड नंबर 16 और मुन्तसिव (19) पुत्र अफाक निवासी ककराला वार्ड चार थाना अलापुर के रहने वाले हैं।
हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन
जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को जिला अस्पताल भेजा। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृतक घोषित किया। वहीं डाक्टरों के बाइक सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसें में मृत्यू का मामला है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा।
परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।