UGC नियमों पर करणी सेना का ऐलान, बदलाव नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन; देखें पूरा Video

UGC के नए नियमों के खिलाफ लखनऊ में सवर्ण संगठनों का विरोध तेज हो गया है। माँ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों में बदलाव नहीं हुआ तो सड़क जाम और चक्का जाम जैसे बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 January 2026, 6:31 PM IST

Lucknow: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। माँ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि UGC के नियमों में बदलाव या संशोधन नहीं किया गया, तो संगठन अपनी पूरी ताकत दिखाएगा और बड़ा आंदोलन करेगा।

संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि यह फैसला सवर्ण समाज के हित में नहीं है। उनका कहना है कि नए नियमों से सवर्ण समाज के छात्र हमेशा दबाव में रहेंगे और न तो वे खुलकर विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर पाएंगे और न ही करियर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी मामले में झूठी शिकायत दर्ज होती है, तो नए नियमों में सवर्ण समाज को अपील तक का अधिकार नहीं दिया गया है।

UGC में बड़ा बदलाव…सवर्ण समाज सड़कों पर उतरा…शासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के इस्तीफों की बारिश, जानें पूरी खबर

करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 5000 साल पुराना जो “नकली इतिहास” पढ़ाया गया था, उसी सोच को एक बार फिर समाज पर थोप दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दल केवल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं और समाज की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। संदीप सिंह ने कहा कि जनता ने नेताओं को चुनकर इसलिए नहीं भेजा था कि समाज को प्रताड़ित किया जाए। उनका आरोप है कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए समाज को बांटने का काम कर रही हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि UGC का फैसला वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा। फिलहाल लखनऊ में प्रदर्शन जारी है और आने वाले दिनों में मराठा आंदोलन की तर्ज पर सड़क जाम, चक्का जाम और रोड जाम जैसे कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 January 2026, 6:31 PM IST