Barabanki: बाराबंकी के असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। दो दिन पहले फिर दोनों विवाद हुआ। पुलिस ने एक पक्ष से मुकदमा दर्ज कर लिया। मगर बुधवार को दूसरे पक्ष से दो बहनों साथ सामूहिक दुष्कर्म, छिनैती और मारपीट करने में 19 आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच की जार ही है।
क्या है पूरा मामला
असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी रामपाल का कहना है कि तीन नवंबर की सुबह उसकी पुत्री अंजू शौच के लिए जा रही थी। तभी पुरानी रंजिश में आरोपी राम प्रसाद, उनकी पत्नी और दोनों पुत्रियां ने घेरकर पीट दिया। इसकी शिकायत पर उसी दिन असंद्रा पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया। मगर दो दिन बाद बुधवार को आरोपी पीड़िता की तहरीर पर असंद्रा इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने सामूहिक दुष्कर्म, छिनैती के विरोध में लाठी-डंडों से मारपीट में 19 आरोपियों को नामजद किया। क्योंकि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन नवंबर की सुबह शौच को जाते समय पहले से घात लगाए बैठे पांच आरोपियों ने दोनों बहनों को दबोच लिया। उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ गुप्तांगों में छेड़छाड़ की। इस दौरान पहने हुए जेवरात भी छीन लिए गए। पीछे साथ आ रही मां की शोरगुल पर आरोपी के पारिवार के अन्य लोग मौके आ गए। उनके साथ मारपीट की।
महराजगंज में दलित लड़की के साथ हैवानियत की कोशिश, पुलिस ने कहा- आरोपी जल्द जाएगा जेल
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
अब नामजद 19 आरोपियों में मायाराम, रामपाल, जसकरन, बलकरन, छंगू, हरिकरन, शिवकरन, हरीशंकर उर्फ छंगू, शिवशंकर,विजय शंकर,मंजू, अंजू, स्वाती,मायावती, अन्नू उर्फ अंकिता, नीलम, रेखू, दयाराम और अयोध्या प्रसाद शामिल हैं।
पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद की पुरानी रंजिश है।पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। तीन नवंबर की सुबह सिर्फ मारपीट की सूचना दी गई थी। जिसकी वीडियो और आडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। मगर तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सही साक्ष्य प्रस्तुत होने पर गिरफ्तारी होगी।

