Kannauj: जनपद कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा को लेकर चिंता भी गहरा दी है। बीती रात चोरों ने तिर्वा क्षेत्र के दौली खाती और लिलुइया गांव में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक
पहली घटना तिर्वा क्षेत्र के दौली खाती गांव की है, जहां एक युवक अपने ससुराल परिवार के साथ गया हुआ था। इस दौरान उसका मकान पूरी तरह सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घर लौटने पर जब चोरी का पता चला तो परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
एक ही रात दो गांवों में चोरों का धावा
वहीं, दूसरी घटना लिलुइया गांव की है, जहां चोरों ने पानी की टंकी के पास रखे इनवर्टर और बैटरी चुरा लिए। खास बात यह रही कि चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने फुटेज के आधार पर पहचान करने की कोशिश की है और तिर्वा थाने में शिकायती पत्र देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। रात के समय गश्त और निगरानी व्यवस्था भी पूरी तरह लचर है। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई गांवों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन न तो चोर पकड़े गए और न ही चोरी गया सामान बरामद हो सका।
लोगों का कहना है कि पुलिस केवल कागजी कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा करने में लगी है, जबकि चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्धों पर नजर रखी जाए और पुराने मामलों की जांच को तेज किया जाए ताकि चोरों के हौसले पस्त हों।

