Kanpur Dehat News: घर से निकले दो दोस्त, लौटे पति-पत्नी बनकर… पुलिस चौकी में हुआ बड़ा खुलासा

कानपुर देहात में प्रेमी–प्रेमिका ने परिजनों की असहमति के बावजूद आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के बाद दोनों ने झींझक पुलिस चौकी पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। पुलिस ने कागजात जांचने के बाद दंपती को सुरक्षित घर जाने की अनुमति दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 January 2026, 7:30 PM IST

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग का एक मामला इन दिनों खासा चर्चा में है। यहां एक प्रेमी–प्रेमिका ने सामाजिक बंधनों और परिजनों की असहमति को दरकिनार करते हुए आर्य समाज मंदिर में विवाह रचा लिया। विवाह के बाद दोनों नवदंपती सीधे मंगलपुर थाना क्षेत्र की झींझक पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए और शादी से संबंधित सभी वैध कागजात प्रस्तुत किए।

स्कूल से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली कहानी

मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह की प्रेम कहानी कोई एक-दो दिन की नहीं, बल्कि करीब दो वर्ष पुरानी है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती चली गई। समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय कर लिया।

परिजनों की असहमति बनी बाधा

जब दोनों ने अपने-अपने परिवारों के सामने शादी की इच्छा जाहिर की, तो प्रेमिका के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया। सामाजिक प्रतिष्ठा और परंपराओं का हवाला देते हुए उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। हालांकि, प्रेमी के परिजनों ने इस रिश्ते को सहमति दी और दोनों के फैसले का समर्थन किया।

प्रेमी प्रेमिका पहुंचे पुलिस चौकी झींझक

घर से निकलकर कानपुर नगर पहुंचे

परिजनों के विरोध के बाद दोनों ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया। बीती 3 जनवरी 2026 को राधा और आर्यन घर से निकलकर कानपुर नगर पहुंचे। वहां उन्होंने आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया। विवाह पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया, जिसमें आवश्यक दस्तावेजों और गवाहों की मौजूदगी रही।

आर्य समाज मंदिर में रचा गया विवाह

आर्य समाज मंदिर में हुए विवाह के दौरान दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। मंदिर प्रशासन की ओर से विवाह प्रमाण पत्र भी जारी किया गया, जो विवाह की वैधता को प्रमाणित करता है। दोनों का कहना है कि उन्होंने किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी तरह अपनी मर्जी और समझ से यह फैसला लिया है।

UP में 7 IAS अफसरों के तबादले: देवरिया, कानपुर देहात, मथुरा और सुल्तानपुर तक के अफसर बदले, यहां देखें लिस्ट

पुलिस चौकी पहुंचकर दर्ज कराए बयान

विवाह के बाद शनिवार को नवविवाहित दंपती मंगलपुर थाना क्षेत्र की झींझक पुलिस चौकी पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और अपने बयान दर्ज कराए। दोनों ने पुलिस के सामने यह स्पष्ट किया कि वे बालिग हैं और उन्होंने स्वेच्छा से विवाह किया है। साथ ही शादी से जुड़े सभी वैध कागजात भी पुलिस को सौंपे।

‘दोस्ती से प्यार और फिर शादी तक का सफर’

पुलिस चौकी में बयान देते हुए आर्यन सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान शुरू हुई दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। उन्होंने कहा कि दोनों ने कई बार परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब सहमति नहीं बनी तो उन्होंने कानून के दायरे में रहकर शादी करने का फैसला लिया। राधा देवी ने भी कहा कि वह अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं और पति के साथ सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

MLA Poonam Sankhwar: विधायक पूनम संखवार ने सुना कानपुर देहात की जनता का दर्द, बनीं उम्मीद की नई किरण

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

इस मामले में झींझक पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि प्रेमी–प्रेमिका ने चौकी पर आकर विवाह की सूचना दी है। दोनों ने विवाह से संबंधित सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिन्हें जांच के बाद सही पाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों बालिग हैं और किसी तरह का दबाव या जबरदस्ती सामने नहीं आई है। बयान दर्ज करने के बाद दोनों को उनकी इच्छा के अनुसार घर जाने की अनुमति दे दी गई।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 10 January 2026, 7:30 PM IST