बाराबंकी में खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों ने दिखाई खेल में रुचि 

मेरा युवा भारत बाराबंकी युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर देवा में आयोजित  किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और खेल में अपनी रुचि दिखाई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 October 2025, 11:54 PM IST

Barabanki: मेरा युवा भारत बाराबंकी युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर देवा में आयोजित  किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अजय त्रिपाठी थाना प्रभारी देवा कोतवाली विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके उपरांत कोतवाली प्रभारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीम वर्क की भावना सिखाते हैं। खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया।

समापन का कार्यक्रम धर्मेंद्र कुमार यादव ब्लॉक प्रमुख देवा द्वारा 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रथम राखी द्वितीय सानिया तृतीया रोनिका 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में भानुप्रताप सिंह द्वितीय  इंद्रजीत तृतीय स्थान रितुराज प्राप्त किया स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में ऊंची कूद बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम  नेहा द्वितीय राखी तृतीय लक्ष्मी गोस्वामी और ऊंची कूद बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम अमित सिंह द्वितीय अनमोल सिंह तृतीय उदयभान सिंह तथा कबड्डी में बालिका वर्ग में टीम सिंह क्लब विजेता व किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपविजेता रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में चौहान ब्रांड विजेता व उपविजेता सिंह क्लब रही।

विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व पुरस्कार देकर‌ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुऐ उनका उत्साहवर्धन किया और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए कहा।

इस अवसर अशोक त्रिपाठी प्रधानाचार्य किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर, डॉ सुविद्या वत्स प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज, तुलसीराम चौहान जिला विशेष संपर्क प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, जिला सह मंत्री वीरेंद्र कुमार, शिवा गौतम, सुरजीत चौहान पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विवेक कुमार यादव, सुनील वर्मा, कौशल किशोर, वनविहारी वीरेंद्र आकाश कुमार, विकास कुमार और युवा मंडल के सैकड़ों युवा तथा युवतियां उपस्थित रहे।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 25 October 2025, 11:54 PM IST