गोरखपुर में हत्या के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार, फावड़ा और लोहे की रॉड बरामद

जिले की गगहा पुलिस ने शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। इन लोगों पर अपने पट्टीदार को जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 November 2025, 8:34 PM IST

Gorakhpur: जिले की गगहा पुलिस ने शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है।  गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बजरंगी पुत्र महेश और रोहित पुत्र तेजू, निवासी ग्राम सखरुआ बुजुर्ग, थाना गगहा लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। इन लोगों पर अपने पट्टीदार को जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को चिह्नित कर दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने एक फावड़ा और लोहे की रॉड का टुकड़ा भी बरामद किया, जिन्हें घटना में प्रयुक्त हथियार बताया जा रहा है।

ये था मामला

दिनांक 03 नवंबर 2025 को वादी ने थाना गगहा में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में पट्टीदारों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने फावड़ा और लोहे की रॉड से प्रहार कर वादी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।

UP Crime: गोरखपुर में अपहरण में लिप्त 2 बाल अपचारी पकड़े गए, जानें पूरी खबर

मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (हत्या का प्रयास), 126(2), 352, 351(3), 117(2) और 109 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया के आधार पर दोनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद की बात कबूल की है। पुलिस बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि घटना की पुष्टि और मजबूत की जा सके।

गोरखपुर: राप्ती नदी में तैरता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

गगहा पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 November 2025, 8:34 PM IST