Site icon Hindi Dynamite News

Triple murder in Ghazipur: बेटा या आदमखोर? जमीन विवाद में काट डाला पूरा परिवार, इलाके में फैली सनसनी

गाजीपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने जमीन को लेकर हुए घरेलू विवाद में अपने ही मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Triple murder in Ghazipur: बेटा या आदमखोर? जमीन विवाद में काट डाला पूरा परिवार, इलाके में फैली सनसनी

Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डिलिया गांव, थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। 35 वर्षीय अभय नामक युवक ने अपने ही पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और बहन कुसुम (35) को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शिवराम यादव ने एक महीने पहले अपनी बेटी कुसुम को 15 बिस्वा जमीन दे दी थी, जिससे बेटा अभय नाराज चल रहा था। इसी बात को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे।

वारदात का तरीका और पड़ोसियों की प्रतिक्रिया

रविवार की सुबह अभय ने घर में मौजूद तीनों लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने पहले अपने पिता और मां को निशाना बनाया, फिर बहन कुसुम पर भी प्रहार किया। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी भाग निकला। तीनों पर हुए हमले इतने घातक थे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों के मुताबिक, कुसुम की पहली शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, लेकिन ससुराल में परेशान होने के कारण वह मायके आ गई थी। दूसरी शादी के बावजूद वह यहीं रहने लगी थी, जिससे उसका भाई अभय बेहद नाराज था। जब पिता ने जमीन का हिस्सा उसे दिया, तो अभय का गुस्सा और भड़क गया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जमीन बना विवाद की जड़

परिवार के पास कुल तीन बीघा जमीन थी। इसमें से 15 बिस्वा जमीन शिवराम ने अपनी बेटी कुसुम के नाम कर दी थी। अभय को इस बात पर आपत्ति थी। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और अंत में तीन जिंदगियों की कुर्बानी बन गया।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग सहमे हुए हैं कि बेटा, जो अपने मां-बाप और बहन के सबसे करीब होता है, वही अगर ऐसा खौफनाक रूप ले ले, तो समाज कहां जा रहा है? इस वीभत्स हत्या ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों की गंभीरता को दिखा रहा है।

Exit mobile version