सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा मोड़ के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। सीओ की सरकारी गाड़ी की टक्कर से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि सीओ हर्ष पांडेय, उनका गनर और चालक घायल हो गए। सीओ को वाराणसी रेफर किया गया है।

पिपरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
Sonbhadra: पिपरी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि पिपरी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष पांडेय, उनके गनर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मुर्धवा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब सीओ की सरकारी गाड़ी एक महिला को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई।
मृतक महिला की पहचान खाड़पाथर गांव निवासी 55 वर्षीय अस्पताली देवी पत्नी कमलेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अस्पताली देवी सोमवार दोपहर अपने पति और बच्चों के लिए भोजन लेकर मुर्धवा मोड़ की ओर जा रही थीं। उनके पति का होटल मुर्धवा मोड़ के पास स्थित है। महिला सड़क के किनारे पैदल चल रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिपरी सीओ की सरकारी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
Sonbhadra News: नशे की हालत में बिजली टावर पर चढ़ा युवक, गिरकर दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को टक्कर लगते ही वाहन चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े। गाड़ी के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस दुर्घटना में वाहन में सवार सीओ पिपरी हर्ष पांडेय, उनके गनर और चालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों द्वारा हिंडालको चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला अस्पताली देवी को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सीओ को वाराणसी रेफर किया गया
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीओ हर्ष पांडेय और वाहन चालक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, गनर का इलाज हिंडालको चिकित्सालय में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी उप जिलाधिकारी निखिल यादव भी हिंडालको चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वाहन की स्थिति, गति और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।