एटा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार की मौके पर ही मौत, हरेंद्र के घर में छाया मातम

एटा के छतौनी गांव के पास सड़क हादसे में हरेंद्र नामक बाइक सवार की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 December 2025, 6:51 AM IST

Etah: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव छतौनी के पास सड़क हादसे में हरेंद्र नामक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हरेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद हरेंद्र के घर में मातम छा गया है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र निधौली कला के निवासी थे। वह एटा से अपने घर लौट रहे थे और बाइक पर सामान ले जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर ही गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।

बदायूं में बदमाशों के हौसले बुलंद, डूडा महिला कर्मचारी के घर पर बोला धावा, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Bhilwara: रेप पीड़िता पर राजीनामे का दबाव, सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष और पूर्व पार्षद सहित 3 पर एफआईआर

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की खबर मिलते ही मृतक हरेंद्र के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और गांव वाले सड़क हादसे की इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का सर्वे किया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं संभावित गवाहों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 21 December 2025, 6:51 AM IST