बैठक में सीएमओ ने निर्देश दिए कि शीतकालीन मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रखा जाए। आकस्मिक सेवाओं, एम्बुलेंस व्यवस्था, दवाओं, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक उपकरणों एवं प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की बैठक
Balrampur: बलरामपुर में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कक्ष में कोहरा अथवा खराब मौसम के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के प्रभावी चिकित्सकीय उपचार एवं समय से प्रबंधन के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।
बैठक में सीएमओ ने निर्देश दिए कि शीतकालीन मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रखा जाए। आकस्मिक सेवाओं, एम्बुलेंस व्यवस्था, दवाओं, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक उपकरणों एवं प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
Balrampur News: जंगलों में गूँजेगी थारू संस्कृति की धमक, जरवा में बनेगा ईको-फ्रेंडली ‘थारू कैफे’
उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार एवं रेफरल सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि जनहानि को न्यूनतम किया जा सके। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन से समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में आपदा प्रबंधक अरुण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. श्यामजी श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
Balrampur: वेद मंत्रोच्चारण के साथ हॉकी के महाकुंभ का हुआ आगाज, 87 वर्ष पुराना है इतिहास
सीएमओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में शीतकालीन आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी एवं सतत निगरानी बनाए रखें, ताकि आमजन को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।