Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान, पुलिस जांच में जुटी

अलग अलग सड़क हादसे में जनपद के तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Raebareli News: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली: रायबरेली में 24 घण्टे के अंदर हुए दो सड़क हादसे में 3 लोगों ने जान गवां दी। जनपद के परशदेपुर मार्ग पर बुधवार देर रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज शुरू हो गया।

मृतक की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी अशोक (36) की जिला देवरिया में दुर्घटना में मौत हो गई। वह चार महीने पहले देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के खड़ी थाकर गांव स्थित भट्ठे में काम करने गए थे।

पुलिस ने पत्नी को दी सूचना
मृतक की पत्नी गायत्री को आज सुबह देवरिया पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि अशोक की पुलिया से गिरने से मौत हो गई है। अशोक ने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़े हैं। बड़े बेटे अमन की उम्र 5 वर्ष और छोटी बेटी आरती की उम्र 3 वर्ष है। अशोक की शादी 7 वर्ष पहले हुई थी।

जिला अस्पताल पहुंचे परिजन
थाना भदोखर क्षेत्र के परसदेपुर सड़क मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मिल एरिया थाना क्षेत्र के गजोधरपुर मजरे मलिकमऊ गांव के रहने वाले 35 साल का विशाल यादव पुत्र तेज बहादुर अपने एक साथी 30 वर्षीय करन पासी पुत्र रामकेश के साथ डीह थाना क्षेत्र के किसी गांव में गए थे।

वापस लौटते समय हुआ हादसा
वापस लौटते समय बाइक सवार दोनों युवकों के साथ एक तीसरा युवक भी बाइक में बैठ गया। रायबरेली परशदेपुर मार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ और शारदा नहर के पहले बाइक सवार तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में राहगीरो की सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने अस्पताल में मचाया कोहरम
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एसके सिंह ने जांच के बाद करन पासी और एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही कार्रवाई शुरू कर देगी।

Exit mobile version