Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की तेज रफ्तार डंपर से टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना हायर कंपनी के पास हुई, जहां बाइक पर सवार तीनों युवकों को डंपर ने रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
कैसे हुआ हादसा?
बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के शेरपुर गांव के रहने वाले तीन युवक मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) बाइक पर सवार होकर दादरी जा रहे थे। रोहित फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और इसी के लिए दौड़ने का जुता लेने जा रहा था। अपने दोनों दोस्तों मोंटू और श्वेत को साथ लेकर वह बाइक पर निकला। हायर कंपनी के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक डंपर के नीचे आ गए। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों का परिवार
मृतक रोहित का एक बड़ा भाई नितिन है। मोंटू सबसे बड़ा था, उसके छोटे भाई का नाम दीपांशु और बहन का नाम पायल है। श्वेत का केवल एक छोटा भाई स्पर्श है। मोंटू बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था और श्वेत बीए सेकंड ईयर में पढ़ता था। तीनों युवक फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे और उनके पिता मजदूरी करते हैं। तीनों युवक आपस में घनिष्ठ दोस्त थे और अक्सर साथ ही घूमते थे। परिजनों के अनुसार, यह हादसा उनके जीवन का सबसे बड़ा सदमा है।
गोरखपुर में महिला ने रचा गहनों की चोरी का ड्रामा, शाहपुर पुलिस ने 12 लाख के जेवर बरामद किए
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि डंपर रांग साइड में था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और कुछ ही घंटों में डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनीष यादव, निवासी खारटवा गांव, बिहार के रूप में हुई है। डंपर को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
परिजनों का क्या कहना है?
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार अस्पताल पहुंचे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाहाकार मचाया। परिवार के सदस्यों के अनुसार, तीनों युवक दोस्त होने के साथ-साथ मेहनती और पढ़ाई में अच्छे थे। उनका सपना फौज में भर्ती होना था, लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी और परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन गया।

