Fatehpur News: धान के खेत में अचानक तेज धमाका, 10 फीट गहरा गड्ढा देखकर दहशत में ग्रामीण

बिंदकी तहसील के मलवां विकासखंड के दावतपुर गांव में गुरुवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। शाम करीब 6:30 बजे पप्पू पांडेय के धान के खेत में अचानक जोरदार धमाके की आवाज हुई। धमाके के बाद खेत की जमीन धंस गई और वहां करीब 10 फीट गहरा व चौड़ा गड्ढा बन गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 August 2025, 1:31 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के मलवां विकासखंड के दावतपुर गांव में गुरुवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। शाम करीब 6:30 बजे पप्पू पांडेय के धान के खेत में अचानक जोरदार धमाके की आवाज हुई। धमाके के बाद खेत की जमीन धंस गई और वहां करीब 10 फीट गहरा व चौड़ा गड्ढा बन गया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

अचानक हुए धमाके और गड्ढे को देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कोई इसे धरती फटने की घटना मान रहा था तो कोई इसे छुपे खजाने से जोड़ रहा था। वहीं, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह किसी गैस या दबाव के कारण हुआ होगा।

घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के खेतों में मौजूद किसान दौड़कर मौके पर पहुंच गए। गांव के पंकज शुक्ला और आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जहां गड्ढा बना है वहां पहले कभी कुआं या कोई गहरा स्थान नहीं था। अचानक जमीन धंसने से सभी हैरान हैं।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत राजस्व प्रशासन और कृषि विभाग को दी। जिला कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिल गई है। उनका कहना है कि फिलहाल इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृदा परीक्षण कराया जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिर इतनी गहराई वाला गड्ढा बनने की वजह क्या थी।

फिलहाल ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत और जिज्ञासा दोनों बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 August 2025, 1:31 PM IST