Maharajganj: महराजगंज जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूदलापुर में शनिवार अपराह्न उस समय सनसनी फैल गई, जब 22 वर्षीय युवक आमिर का शव उसके ससुराल के पास स्थित पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत खजुरियां निवासी आमिर पुत्र बदरूद्दीन के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपराह्न लगभग एक बजे आमिर का शव उसके ससुराल के पूरब करीब 20 मीटर दूरी पर स्थित ‘बौलिया’ नामक पोखरे में पेट के बल आधा डूबा हुआ मिला। मृतक के साले अमन ने शव देखा और शोर मचाया। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को आनन-फानन में एक गाड़ी से पनियरा लेकर आए, लेकिन कुछ देर बाद शव को मृतक के खजुरियां स्थित घर के पास छोड़कर चले गए।
प्रेम प्रसंग से शादी तक की कहानी
दरअसल, मृतक के दादा लियाकत अली ने बताया कि आमिर का रूदलापुर निवासी 18 वर्षीय शाहीना पुत्री जाकिर अली से प्रेम संबंध था। मामला एक साल पहले थाने तक पहुंचा, जहां सुलह-समझौते के बाद आमिर हैदराबाद कमाने चला गया। वहां वह पेंट पॉलिश का काम करता था। बीते 22 अप्रैल को युवती के परिजनों ने दबाव बनाकर उसकी शादी शाहीना से करा दी। तभी से आमिर ससुराल में ही रह रहा था। लियाकत अली का आरोप है कि शनिवार को ससुराल पक्ष ने दवा कराने के बहाने आमिर को पनियरा लाया और इसके बाद उसका शव घर के पास छोड़ दिया। उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।
परिवार की हालत बदहाल
गौरतलब है कि मृतक के पिता और युवती के पिता दोनों ही विदेश में रोजगार करते हैं। आमिर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई समीर (18) और जमीर (16) की हालत भी सदमे में है। शव देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा, निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।