Site icon Hindi Dynamite News

यूपी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला क्यों बैठीं धरने पर? थाने में पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिये पूरा मामला

धरने के दौरान, मीडिया से रुबरू होते हुए प्रतिभा शुक्ला ने सवाल उठाया कि थाना प्रभारी ने आखिर किसके दबाव में आकर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
यूपी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला क्यों बैठीं धरने पर? थाने में पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिये पूरा मामला

कानपुर: जिले में पुलिस का प्रभाव ऐसा है कि अब वे राज्य सरकार के मंत्रियों की बात तक अनसुनी कर रहे हैं। ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली का है, जहां के थाना प्रभारी के रवैये से क्षुब्ध होकर महिला कल्याण एवं बाल विकास की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर गुरुवार को धरना दे दिया।

राज्य मंत्री के धरने पर बैठने की खबर बाहर आते ही, लखनऊ से लेकर जिले तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थिति को संभालने के लिए एसपी अरविंद मिश्रा, डिप्टी एसपी राजेश पांडे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री प्रतिभा शुक्ला को मनाने की कोशिश करने लगे।

धरने के दौरान, मीडिया से रुबरू होते हुए प्रतिभा शुक्ला ने सवाल उठाया कि थाना प्रभारी ने आखिर किसके दबाव में आकर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने स्पष्ट कहा, “प्रशासनिक मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सपा की नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जहां कानून का राज है।”

स्थिति के तनावपूर्ण होने के मद्देनज़र थाने के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

खबर अभी अपडेट की जा रही है..

Exit mobile version