Site icon Hindi Dynamite News

कांवड़ यात्रा के बीच क्या हो रही हमले की साजिश, आधी रात हापुड़ में फिर दिखे कई ड्रोन, गांव वालों की नींद उड़ी

कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान हापुड़ के कई गांवों में रात को संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से दहशत फैल गई है। गढ़, अयादनगर और अकड़ौली समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग अब रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण इन घटनाओं को हाल की डकैतियों से जोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच के बीच पुलिस ने दो विशेष टीमें तैनात की हैं और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
कांवड़ यात्रा के बीच क्या हो रही हमले की साजिश, आधी रात हापुड़ में फिर दिखे कई ड्रोन, गांव वालों की नींद उड़ी

Hapur News: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के बीच हापुड़ जनपद में रात के समय एक के बाद एक कई ड्रोन देखे जाने से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। खासकर गढ़, अयादनगर और अकड़ौली सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में लोग अब रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। जिससे अफवाहों और आशंकाओं को और बल मिल रहा है।

कांवड़ यात्रा के बीच बढ़ी चिंता

सावन मास की शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है। ऐसे समय में रात के अंधेरे में ड्रोन की उड़ान को लेकर ग्रामीणों की चिंता वाजिब है। स्थानीय लोग इसे हाल ही में गांव माधापुर में हुई चार डकैतियों से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि यह ड्रोन गिरोह की रेकी के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं, जिससे बड़ी घटनाओं की आशंका जताई जा रही है।

ड्रोन देखे गए ये इलाके

इन सभी क्षेत्रों में रात के समय चार से पांच ड्रोन देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है। लोगों का कहना है कि अब गर्मी के बावजूद वे छतों पर नहीं सो रहे और रतजगा कर निगरानी कर रहे हैं। कई स्थानों पर युवाओं ने समूह बनाकर रातभर गश्त भी शुरू कर दी है।

पुलिस ने की दो विशेष टीमों की तैनाती

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। जिससे ड्रोन के उड़ने के सही स्थान और समय का पता लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

क्या बोले अधिकारी?

एएसपी विनीत भटनागर ने कहा, “पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।”

सावधानी बरतने की अपील

पुलिस ने ग्रामीणों से कहा है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या डायल 112 पर दें। किसी भी अफवाह को सोशल मीडिया पर फैलाने से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

Exit mobile version