दिल्ली पुलिस का बड़ा कदम: 15 अगस्त से पहले हाई अलर्ट, ड्रोन के साथ पैराग्लाइडर और हॉट एयर बलून उड़ाने पर पाबंदी
स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने 2 से 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बलून सहित तमाम सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम देश विरोधी तत्वों की संभावित गतिविधियों को रोकने और आम जनता तथा वीवीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।