Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा, लहराया तिरंगा ,बजे ढोल-नगाड़े

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के चलते लोगों ने जश्न मनाया और जोर-जोर से नारे लगाए। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
लखीमपुर खीरी में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा, लहराया तिरंगा ,बजे ढोल-नगाड़े

लखीमपुर खीरीः ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद भारत देश का हर राज्य में जश्न में डूबा हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का जनपद लखीमपुर खीरी में जश्न में पीछे नहीं है। बता दें कि पलिया कलां में हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा काफी गूंजा है। वहीं भाजपा नेता रवि गुप्ता की अगुवाई में तिरंगा लहराया गया और ढोल नगाड़े बजाए गए।

पीएम मोदी का जताया आभार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पलिया क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता ने पलिया कलां की जनता की ओर से भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। वहीं, पहलगाम में हुए हमले का बदला जिस तरीके से हमारे देश के जवान एवं पराक्रमी सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों का खत्मा कर व उनके अड्डों को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तान से लिया है, जिससे भारत की 140 करोड़ जनता का मस्तक गर्व से ऊंचा करने का कार्य सेना द्वारा किया गया है। उसकी खुशी में भाजपा नेता रवि गुप्ता के साथ पलिया की जनता ने मेला सिंह चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार जश्न मनाया।

जश्न के समय मौजूद रहे ये लोग
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और साथ ही भारत माता की जयकारों से पलिया गूंजा उठा है। यही नहीं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एवं भारतीय सेना का आभार जताया। रवि गुप्ता के साथ डॉ सुधीर गुप्ता ,उमेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, युवा नेता अविरल शाह ,संजय कुमार , नितेश गुप्ता , आशीष गुप्ता आशु, अशोक गुप्ता, भारत हलवाई, दीपक शाह, वेद प्रकाश वर्मा, गोविंद , छोटे गुप्ता, सूरज भैया,संजय कुमार ,नितेश कुमार, रघुनंदन जी अनुराग जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मऊ में भी मनाया गया जश्न 

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ भी सफलता का जश्न मनाया गया।  बता दें कि पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक को लेकर मऊ जनपद के लोगो ने जश्न मनाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। यही नहीं, लोगों ने इस दौरान सुबह सुबह चाय की दुकान पर सभी को चाय पिलाकर जश्न मनाया। यह जश्न लोगों ने शहर के सदर बाजार में मनाया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

Exit mobile version