खजनी थाना क्षेत्र में एक महिला पर ईंट से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा।

आरोपी सचिन जायसवाल
Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में एक महिला पर ईंट से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोरखपुर के सचिन जायसवाल पुत्र प्रेम जायसवाल, निवासी हरनही, थाना बांसगांव के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता महिला अपने ससुराल से मायके की ओर लौट रही थी। रास्ते में पहले से परिचित आरोपी सचिन जायसवाल ने उसे रोक लिया और जबरन बातचीत करने का दबाव डाला। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। इस हमले में युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद खजनी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी उदय परतप के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खजनी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक ओम प्रकाश बिंद और उनकी टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 239/2025, धारा 109 भा द स के तहत दर्ज किया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- गोरखपुर में हैवानियत : अधेड़ महिला पर ईंट से हमला, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता
पीड़िता की हालत स्थिर
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की हालत स्थिर है। घायल युवती को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। पुलिस के अनुसार, उसका इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके। यह घटना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तेजी की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।