छेड़खानी के बाद पंचायत सहायक ने प्रधान-पुत्र पर दर्ज कराया मुकदमा, अब कंप्यूटर उठा ले गए, जानिये पूरी खबर

महराजगंज के मिठौरा ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहायक ने प्रधानपुत्र पर छेड़खानी और प्रधान पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 September 2025, 2:09 PM IST

महराजगंज: महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लाक अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहायक का कहना है कि पिछले कई महीनों से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। तीन माह पहले पंचायत भवन में ही प्रधानपुत्र ने उसके साथ छेड़खानी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जब महिला ने इसका विरोध किया तो प्रधानपुत्र ने मोबाइल पर अपने पिता को कांफ्रेंस कॉल कराया और पंचायत सहायक व ग्राम सचिव से अपमानजनक भाषा में बात कराई। इस घटना से आहत होकर सहायक ने निचलौल थाने में छेड़खानी और आपराधिक धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।

न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल

पुलिस जांच के बाद मामले को गंभीर मानते हुए निचलौल पुलिस ने प्रधान और उनके पुत्र के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। लेकिन इसके बाद महिला सहायक की परेशानियां और बढ़ गईं। आरोप है कि मुकदमे के बाद ग्राम प्रधान पंचायत सचिवालय का कंप्यूटर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने घर उठा ले गए। इससे सचिवालय का सारा काम ठप पड़ गया है।

UP Crime: गोरखपुर में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक, अपराधियों को लेकर हुई ये चर्चा

पांच महीने का मानदेय रोका

यही नहीं, महिला सहायक का पिछले पांच महीनों से मानदेय भी रोक दिया गया है। सहायक का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण उसके घर की स्थिति खराब हो गई है और वह परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो रही है। इतना ही नहीं, सचिवालय की बिजली व्यवस्था भी पिछले एक महीने से खराब पड़ी है, जिसके चलते वहां कार्य पूरी तरह बाधित है।

महिला ने लगाया आरोप

बुधवार को पीड़ित पंचायत सहायक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और पूरी घटना की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि जब उसने ग्राम प्रधान से कम्प्यूटर सिस्टम वापस करने की मांग की, तो प्रधान और उसके पुत्र ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

अलीगढ़ की एमआई कंपनी में मजदूर की करंट से मौत, एक करोड़ मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा

इस पूरे मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यह मामला ब्लॉक स्तर से लेकर जिले तक चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीण भी पंचायत सचिवालय की कार्यप्रणाली प्रभावित होने से परेशान हैं।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 September 2025, 2:09 PM IST