Indian Army को मिले तीन Apache Helicopter, पश्चिमी सीमा पर बढ़ी भारत की ताकत

Indian Army को अमेरिका से तीन Apache AH-64 Attack Helicopter मिल गए हैं। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंची इस खेप के साथ 5,691 करोड़ की डील पूरी हुई। पश्चिमी सीमा पर भारत की मारक क्षमता में बड़ा इजाफा माना जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 December 2025, 4:27 PM IST

Ghaziabad: देश की सैन्य ताकत को और मजबूती देते हुए भारतीय सेना को अमेरिका से अपने तीन Apache AH-64 Attack Helicopter मिल गए हैं। मंगलवार को ये अत्याधुनिक अटैक हेलिकॉप्टर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे, जहां नारियल फोड़कर सेना और वायुसेना के अधिकारियों ने इनका पारंपरिक स्वागत किया। इन हेलिकॉप्टरों के शामिल होने से खासतौर पर पश्चिमी सीमा पर भारत की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमता में बड़ा इजाफा माना जा रहा है।

ये तीनों अपाचे हेलिकॉप्टर एक विशाल Antonov-124 हेवी-लिफ्ट कार्गो विमान के जरिए हिंडन एयरबेस लाए गए। इसी के साथ फरवरी 2020 में अमेरिका के साथ हुई 5,691 करोड़ रुपये की डील पूरी हो गई है। इस डील के तहत भारतीय सेना को कुल छह Apache AH-64 हेलिकॉप्टर मिलने थे, जिनमें से पहले तीन हेलिकॉप्टर पहले ही भारत आ चुके थे।
‘फ्लाइंग टैंक’ कहे जाने वाले अपाचे
Boeing AH-64 Apache दुनिया के सबसे घातक और भरोसेमंद अटैक हेलिकॉप्टरों में से एक माना जाता है। यह अमेरिका द्वारा विकसित दो टर्बोशाफ्ट इंजन और चार ब्लेड रोटर सिस्टम से लैस हेलिकॉप्टर है। अपाचे की सबसे बड़ी खासियत इसका अत्याधुनिक सेंसर सिस्टम है, जिसकी मदद से यह रात में और खराब मौसम में भी दुश्मन पर सटीक हमला करने में सक्षम है।
अपाचे हेलिकॉप्टर को ‘फ्लाइंग टैंक’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह दुश्मन के टैंक, बख्तरबंद वाहन, बंकर और एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने में माहिर है। इसमें हेलफायर मिसाइल, 30 मिमी चेन गन और एडवांस रॉकेट सिस्टम लगाए जा सकते हैं। दुनिया के कई देशों की सेनाएं इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और घातक क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हिंडन एयरबेस पर तैनाती से बढ़ी रणनीतिक ताकत
गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर इन तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी के बाद भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर बेड़ा और ज्यादा मजबूत हो गया है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, अपाचे हेलिकॉप्टरों की तैनाती से तेज रिस्पॉन्स, लो-एल्टीट्यूड स्ट्राइक और सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। यह कदम मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है।
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना भारत के पास
भारतीय वायु सेना (IAF) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयर फोर्स मानी जाती है। IAF के पास इस समय 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं और इसमें 1.40 लाख से अधिक अधिकारी और जवान सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना के बेड़े में दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में से एक Sukhoi Su-30MKI शामिल है, जिसे ‘माइटी हंटर’ के नाम से भी जाना जाता है।
इसके अलावा IAF के पास गरुड़ कमांडो फोर्स भी है, जिसे खासतौर पर काउंटर टेररिज्म, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और होस्टेज रेस्क्यू जैसे हाई-रिस्क मिशनों के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अपाचे हेलिकॉप्टरों की नई खेप के साथ सेना और वायुसेना के बीच बेहतर समन्वय और संयुक्त ऑपरेशन क्षमता को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, Apache AH-64 हेलिकॉप्टरों की यह डिलीवरी भारत की रक्षा तैयारियों को एक नई धार देती है और यह संदेश देती है कि देश अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता करने के मूड में नहीं है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 17 December 2025, 4:27 PM IST