Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारिश का कहर जमकर लोगों को परेशान कर रहा है। फतेहपुर के विजयीपुर ब्लॉक अंतर्गत पिपरहाडेरा ग्राम पंचायत के महावतपुर असहट गांव में मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है। नालियों के निर्माण न होने और जल निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते बारिश का पानी सड़क पर इकट्ठा हो गया है, जिससे पूरा मार्ग दलदल और कीचड़ में तब्दील हो चुका है। अब यह मुख्य सड़क किसी तालाब जैसी दिखाई देने लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इसी मार्ग से रोजाना छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं और ग्रामीण आवागमन करते हैं, लेकिन रास्ता इतना फिसलनभरा और दलदली हो गया है कि आए दिन बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को भी निकलना भारी पड़ रहा है।
गांव के लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान दिया और न ही ब्लॉक स्तर पर कोई कार्यवाही हुई। हाल ही में इस मार्ग की स्थिति को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दलदली रास्ते से गुजरते छात्र-छात्राओं और फिसलते राहगीरों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
उपेक्षा और प्रशासन की अनदेखी
यह वीडियो न केवल जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों की पोल खोल रहा है, बल्कि ग्रामीणों की उपेक्षा और प्रशासन की अनदेखी को भी उजागर कर रहा है।

