Site icon Hindi Dynamite News

25 शादियां कर फरार हो जाती थी दुल्हन, महराजगंज की अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार, बड़ा ठग गिरोह हुआ बेनकाब

महराजगंज के रहने वाली महिला का ऐसा शादी कांड सामने आया जिसने सबको हिला कर रख दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
25 शादियां कर फरार हो जाती थी दुल्हन, महराजगंज की अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार, बड़ा ठग गिरोह हुआ बेनकाब

महराजगंज: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला अनुराधा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनुराधा पर आरोप है कि उसने अब तक 25 से ज्यादा शादियां की हैं और हर बार अपने दूल्हों को चकमा देकर लाखों रुपये, जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में रहने वाले विष्णु शर्मा नामक युवक ने 3 मई को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि एक महिला और दलाल ने उससे शादी के नाम पर 2 लाख रुपये लिए। कोर्ट मैरिज के कुछ दिनों बाद ही वह महिला अनुराधा सारा सामान लेकर भाग गई।

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह मामला सिर्फ एक ठगी का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का निकला। पूछताछ में पता चला कि अनुराधा ने अब तक 25 लोगों से शादी की है और सभी को एक ही तरीके से ठगा है।

अनुराधा महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाने के रुद्रपुर शिवनाथ गांव की रहने वाली है और वर्तमान में भोपाल के शिव नगर में रह रही थी। पुलिस ने भोपाल में फर्जी ग्राहक बनकर जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार यह एक सक्रिय गिरोह है, जो भोपाल से ऑपरेट हो रहा था। गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन जैसे लोग शामिल हैं। इनका काम एजेंट्स के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में दूल्हा तलाशना था। ये लोग लड़की की तस्वीरें दिखाकर सौदा तय करते और शादी के लिए 2 से 5 लाख रुपये तक वसूलते थे। शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हन यानी अनुराधा घर से गायब हो जाती, और फिर अगली ठगी की तैयारी शुरू हो जाती।

इस मामले से पुलिस को ऐसे संगठनों के काम करने के तरीके की भी जानकारी मिली है। फिलहाल अनुराधा से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

यह मामला लोगों को यह सबक देता है कि शादी जैसे गंभीर रिश्ते को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। बिना पूरी जांच-पड़ताल के कोई भी बड़ा फैसला करना जोखिमभरा हो सकता है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, लेकिन इस तरह के मामलों से बचने के लिए समाज को भी जागरूक होने की जरूरत है।

Exit mobile version