महराजगंज के आज़ाद नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू हाउस ने 23 स्वर्ण, 11 रजत एवं 14 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शांति शरण मिश्र रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के खेल कौशल, अनुशासन एवं विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आरके सनशाइन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
Maharajganj: महराजगंज के आज़ाद नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मुकाबलों के बीच विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने सर्वाधिक 23 स्वर्ण, 11 रजत एवं 14 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का गौरव हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शांति शरण मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संरक्षक श्री रामप्रीत गुप्ता रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता एवं छात्राओं द्वारा तिलक एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अंतिम दिन सीनियर वर्ग के बालक कबड्डी फाइनल में ब्लू हाउस ने येलो हाउस को 17–14 से पराजित किया। बालिका वर्ग की रिले रेस एवं खो-खो में रेड हाउस विजयी रहा, जबकि बालक वर्ग के खो-खो फाइनल में येलो हाउस ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, स्लो साइकिल रेस और थ्री-लेग रेस जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
पदक तालिका में येलो हाउस 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 8 कांस्य पदकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि ग्रीन/रेड हाउस 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 16 कांस्य पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न
मुख्य अतिथि डॉ. शांति शरण मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करता है। विशिष्ट अतिथि श्री संजय पांडेय ने विद्यालय के छात्रों की शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।