मैनपुरी में शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दिए गए कुछ आदेशों का विरोध किया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 November 2025, 7:25 PM IST

उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दिए गए कुछ आदेशों का विरोध किया, जिसमें छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश शामिल थे। शिक्षक संघ ने इसे अव्यावहारिक और शिक्षण कार्य में रुकावट डालने वाला कदम बताया है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि कुछ महीने पहले विभागीय अधिकारियों ने छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश दिया था, जिसे वे पूरी तरह से अनुचित मानते हैं। शिक्षकों का कहना था कि इस आदेश ने शिक्षण कार्य को प्रभावित किया है और उन्हें इसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी मांग की कि इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए, ताकि शिक्षकों को छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने का अवसर मिल सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 2 November 2025, 7:25 PM IST