रायबरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में स्थापित टाटा टेक्नॉलाजी लिमिटेड के अन्तर्गत आधुनिक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्राचार्य राजकीय आईटीआई गोरा बाजार रायबरेली विवेक कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त युवक और युवतियों से कहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में स्थापित टाटा टेक्नॉलाजी लिमिटेड के अन्तर्गत आधुनिक कोर्स इलेक्ट्रिक वहिकल एसेम्बली ऑपरेटर के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
उन्होंने कहा है कि जनपद के समस्त 18 से 35 आयुवर्ग के हाईस्कूल पास इच्छुक युवकऔर युवतियां इस आधुनिक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने समस्त दस्तावेजों (आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र, 2 फोटो, बैंक डिटेल, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ) के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में स्थापित उ०प्र० कौशल विकास मिशन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर पंजीकरण करा सकते हैं। इस कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है एवं कोर्स के दौरान 02 सेट वर्दी व पाठ्य सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
सेवानिवृत्त कर्मचारी आशुलिपिक पद हेतु 11 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
रायबरेली। पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण डी.के. तिवारी ने बताया है कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायबरेली के न्यायालय के संचालन हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन अनुभाग -3 द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों आशुलिपिक के पद पर संविदा के आधार पर रखे जाने हेतु निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिक के अंतिम आहरण वेतन में से शुद्ध पेंशन की धनराशि (राशिकरण के पूर्व यदि को हो) को घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी। इसके लिए प्रत्येक जनपद में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। चयन के समय न्यायालीय कार्यों से भिज्ञ सेवानिवृत्त कार्मिकों को वरीयता दी जायेगी। पूर्णकालिक/सेवा स्थानान्तरण/प्रतिनियुक्ति कार्मिकों की तैनाती होने के उपरान्त उक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त समझी जायेगी।
2024 को उनका कार्यकाल पूरा…
पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने बताया है कि इसी क्रम में इस न्यायालय में तैनात आशुलिपिक की आयु 65 वर्ष पूरी होने के उपरान्त 30 जून 2024 को उनका कार्यकाल पूरा हो गया। जिस कारण इस अधिकरण में कार्यरत आशुलिपिक का पद 01 जुलाई 2024 ई0 से रिक्त हो गया। इस कारण इस अधिकरण में कार्य संचालन के लिए शासन द्वारा स्वीकृत आशुलिपिक पद पर सेवानिवृत्त, योग्य, इच्छुक कर्मचारी, जिनको हिन्दी तथा अंग्रेजी टंकण एवं आशुलिपि का ज्ञान हो, द्वारा अपना आवेदन पत्र सम्पूर्ण अभिलेखों के साथ 11 अगस्त 2025 ई० तक कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायबरेली में प्रस्तुत कर सकते हैं।
मोबाइल पर सूचना प्रेषित
पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायबरेली की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा तथा सेवा शर्त उपरोक्तानुसार होगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कार्यालय में 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका परीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा। उपयुक्त आवेदनपत्रों के प्राप्त होने पर सम्बन्धित सेवानिवृत्त कार्मिकों को साक्षात्कार हेतु उनके मोबाइल पर सूचना प्रेषित की जायेगी तथा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर साक्षात्कार के लिए नियत की गयी तिथि की सूचना चस्पा की जायेगी।
उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।