Site icon Hindi Dynamite News

एआरटीओ की अचानक कार्रवाई से मचा हड़कंप, अवैध वाहनों पर चला डंडा, पढ़ें पूरी खबर

जिले में अवैध रूप से चलाएं जा रहे वाहनों पर गाज गिर गई है। दरअसल अचानक एआरटीओ फिल्ड पर उतर कर कई वाहनों को सीज कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
एआरटीओ की अचानक कार्रवाई से मचा हड़कंप, अवैध वाहनों पर चला डंडा, पढ़ें पूरी खबर

कन्नौज: जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर एआरटीओ ने अचानक कार्रवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया है। एआरटीओ इज्या तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चिन्हित किए गए जो प्राइवेट रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद कमर्शियल उपयोग में लाए जा रहे थे। नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे 15 वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही कई वाहन मालिकों को मौके पर ही अपने वाहन कमर्शियल श्रेणी में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी।

28 ओवरलोड वाहनों पर भी कसा शिकंजा

कार्रवाई का दूसरा बड़ा हिस्सा ओवरलोडिंग के खिलाफ था। अभियान के तहत 28 ऐसे वाहन पकड़े गए जो तय सीमा से अधिक भार ढो रहे थे, जिससे न सिर्फ सड़क सुरक्षा को खतरा था बल्कि परिवहन नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा था। इन पर 28 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जो कि एक बड़ा राजस्व योगदान है।

नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

एआरटीओ इज्या तिवारी ने कार्रवाई के बाद स्पष्ट कहा कि कानून तोड़ने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिकों और चालकों को सख्त हिदायत दी कि वे वाहन का उपयोग उसी रूप में करें जिस रूप में वह पंजीकृत है। प्राइवेट वाहन से कमर्शियल कार्य करना नियमों के विरुद्ध है और ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

लोगों में जागरूकता का भी संदेश

इस अभियान के जरिये न सिर्फ अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई, बल्कि जनमानस को नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया। अधिकारी ने कहा कि हर वाहन मालिक का कर्तव्य है कि वह परिवहन नियमों का पालन करे, ताकि सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version