

सम्मान प्राप्त करने के बाद जब विकास तोमर अपने पैतृक गांव बरवाला पहुंचे तो गांववासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
राष्ट्रपति से सम्मानित हुए सूबेदार विकास तोमर
बागपत: देश की सेवा में अभूतपूर्व शौर्य और साहस का प्रदर्शन करने वाले सूबेदार विकास तोमर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान में उनकी वीरता और रणनीतिक नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद जब विकास तोमर अपने पैतृक गांव बरवाला पहुंचे तो गांववासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बरवाला गांव में जैसे ही विकास तोमर की कार पहुंची। वातावरण देशभक्ति के नारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से गूंज उठा। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लदी उनकी गाड़ी को पूरे गांव और आसपास के बाजारों में रैली के रूप में निकाला। रास्ते भर लोग हाथ जोड़कर और सैल्यूट कर उनका अभिनंदन कर रहे थे। चारों ओर एक गर्वपूर्ण माहौल देखने को मिला और हर आंख में अपने बेटे की बहादुरी के लिए सम्मान और स्नेह था।
कश्मीर ऑपरेशन में दिखाया था असाधारण पराक्रम
11 सितंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के धागरी जंगलों में एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान विकास तोमर ने अपने साहस और नेतृत्व क्षमता का अद्वितीय परिचय दिया। वे वन पैराशूट रेजिमेंट (पैरा स्पेशल फोर्स) की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे। यह ऑपरेशन पूरे पांच दिन चला जिसमें कई बार कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान तोमर ने न केवल अपने घायल साथियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बल्कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया और अन्य को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उनकी तत्परता और सूझबूझ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया, जिससे कई निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकी।
गांव का गौरव सूबेदार विकास तोमर
विकास तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरवाला गांव के निवासी हैं। वे भारतीय सेना की सबसे कुशल और चुनौतीपूर्ण यूनिटों में से एक, वन पैराशूट रेजिमेंट (पैरा स्पेशल फोर्स) में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। यह यूनिट अपने अदम्य साहस, अनुशासन और विशेष अभियानों के लिए जानी जाती है। उनके सम्मान में गांव में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विकास तोमर को आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
गांव का उत्सव, देश का गौरव
सूबेदार विकास तोमर की इस वीरता और सम्मान ने पूरे बागपत जिले को गौरवान्वित कर दिया है। यह दिन केवल बरवाला गांव के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए यह यादगार बन गया है। गांववालों ने इस पल को न केवल जश्न के रूप में मनाया, बल्कि इसे एक संदेश के रूप में भी लिया कि देश की सेवा में दिया गया समर्पण और साहस कभी व्यर्थ नहीं जाता।