Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस का कड़ा एक्शन, अवैध अतिक्रमण और पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर व्यापक अभियान चलाया गया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस का कड़ा एक्शन, अवैध अतिक्रमण और पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई

Gorakhpur:  गोरखपुर शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर व्यापक अभियान चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   यह विशेष अभियान रुस्तमपुर चौराहा से आजाद चौक तक चलाया गया, जहां सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोमचे और नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार नगर निगम की प्रवर्तन टीम के सहयोग से 11 अतिक्रमणकारियों के ठेले व खोमचे जब्त कर लिए गए।

इसके अतिरिक्त, नो पार्किंग जोन में खड़े 89 चार पहिया और 193 दो पहिया वाहनों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया। वहीं, नियमों की अनदेखी कर रहे 12 वाहनों को क्रेन की सहायता से टो कर यातायात यार्ड में भेजा गया। अभियान के दौरान कुल 1041 वाहनों का चालान किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शहर में ट्रैफिक नियमों की स्थिति कितनी चिंताजनक है।

फतेहपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में वायरल बीमारियों का कहर, ग्रामीण परेशान, प्रशासन से मदद की मांग

इस सघन कार्रवाई से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा, वहीं आम जनता में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता देखने को मिली। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे लगातार जारी रखा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी।

बुरी फंसी नोएडा पुलिस: सुप्रीम कोर्ट से एल्विश यादव को राहत, यूपी सरकार को किया तलब, कहा- चार्जशीट मजाक है क्या?

यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिससे सड़कें सभी के लिए सुरक्षित और सुगम बन सकें।

गोरखपुर में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

Exit mobile version