Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़, बाराबंकी में पसरा मातम

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हैं। घटना के बाद बाराबंकी जिले में मातम पसर गया हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़, बाराबंकी में पसरा मातम

Barabanki: हरिद्वार स्थित मंशा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले अंतर्गत बड‌डूपुर थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, साथ ही 29 श्रद्धालुओं के घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

बड‌डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद से करीब 20 लोग 25 जुलाई को हरिद्वार में मंशा देवी माता के दर्शन पूजन के लिए निकले थे। मौलाबाद निवासी वकील सिंह भी पत्नी उर्मिला के साथ ट्रेन से गए थे। रविवार को हरिद्वार में हुई भगदड़ में मौलाबाद निवासी वकील सिंह की मौत हुई है, जबकि राधिका पत्नी कन्हैया लाल, दुर्गावती पत्नी आशीष चौहान निवासी मौलाबाद थाना बड्डूपुर व फूल मती पत्नी राम नेवल निवासी धमरमऊ थाना देवा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। रविवार शाम को गांव मे सूचना पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। वकील की मौत से पुत्र श्यामू 26, शुभम 19,आकाश 15, पुत्री बबली 22, को रो रोकर परेशान हैं। ग्राम प्रधान मौलाबाद हरिओम ने बताया कि वकील सिंह खेती बाड़ी कर जीवन यापन चलाते थे।

बड्डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना मिली है कि मौलाबाद से 20 लोगो का एक जत्था हरिद्वार गया था। वहां पर हुई भगदड़ में वकील सिंह की मौत हो गई है। आधिकारिक कोई सूचना अभी नहीं मिली है।

 

 

Exit mobile version