देवरिया में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। बीते 24 घंटे में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र में बाइक भिड़ंत की रही, जबकि दूसरी खुखूंदू चौराहे पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं ने यातायात व्यवस्था और पुलिस तैनाती पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देवरिया में रफ्तार का कहर
Deoria: जनपद में ओवरस्पीड वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर युवा वर्ग इन हादसों का सबसे बड़ा शिकार बन रहा है। असमय मौत की घटनाओं से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा समाज सदमे में है। बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं ने जिले की यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मदनपुर क्षेत्र में बाइक भिड़ंत, युवक की मौत
जानकारी के अनुसार पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकईपुर की है। यहां के निवासी धीरज यादव (33), पुत्र कोलेश्वर यादव, गुरुवार शाम दुबौली चौराहा पर बाजार करने गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक की दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खुखूंदू चौराहे पर सड़क पार करते समय हादसा
दूसरी घटना जनपद के खुखूंदू चौराहे की है जिसमें खुखूंद निवासी जयप्रकाश गोड़ (43) सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में देख पास के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
सोनभद्र से चौंकाने वाला मामला: घर से नाराजगी, युवक ने उठाया खौफनाक कदम; मचा कोहराम
यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि जनपद में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 34 लाख की आबादी वाले देवरिया जिले में यातायात पुलिस की तैनाती सिर्फ जिला स्तर तक सीमित है। स्थानीय स्तर पर व्यवस्था मुख्यतः लोकल पुलिस के भरोसे चल रही है, जो नाकाफी साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि जब तक सख्त निगरानी और प्रभावी यातायात नियंत्रण नहीं होगा, तब तक रफ्तार का यह कहर थमता नजर नहीं आएगा।