Maharajganj: उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शुक्रवार को महराजगंज जिले के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा पूरी तरह जनसमस्याओं और हाल के दुखद हादसों से प्रभावित परिवारों से मुलाकात पर केंद्रित रहेगा। इस दौरान वह किसानों और आम जनता से सीधे संवाद करेंगे। साथ में पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाएंगे।
पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात
दरसक, सबया गांव में हाल ही में एक किसान रमाशंकर चौरसिया की खाद लेने गए सेंटर पर मौत हो गई थी। प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले यहां पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे। वहीं, सुकरहर गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। अध्यक्ष वहां भी पहुंचेंगे और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाएंगे।
मैनपुरी पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, भव्य स्वागत, जानिये पूरा अपेडट
सुशील कुमार टिबड़ेवाल भी करेंगे स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह उनका स्वागत करने के लिए पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। सिसवा विधानसभा के पूर्व मंत्री और प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिंबडेवाल भी उनका स्वागत करेंगे।
इन इलाकों में जाएंगे श्याम लाल पाल
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्याम लाल पाल महराजगंज जनपद के दर्जनों गांवों और कस्बों में जाएंगे। उनका काफिला सुबह 10 बजे भौराबारी से शुरू होगा और शाम तक सिद्धार्थनगर सीमा तक पहुंचेगा। इस बीच वह मुजुरी, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, घुघुली, सिसवां, जहदा, निचलौल, महराजगंज, फरेन्दा और धानी जैसे इलाकों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
Raebareli: सपा नेता की मांग से मचा सियासी हलचल, क्या खुलेंगे हत्या के गहरे राज?
सपा कार्यकर्ताओं में हलचल तेज
दोपहर बाद प्रदेश अध्यक्ष हरिओम गेस्ट हाउस, खोन्हौली (निचलौल) में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। यहां वे जिले की मौजूदा हालात, किसानों की समस्याओं और पार्टी की नीतियों पर अपनी बात रखेंगे। उनके आगमन से जिले का राजनीतिक माहौल पूरी तरह सपा रंग में रंग गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच स्वागत की होड़ मची हुई है और पूरे जिले में हलचल तेज हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष का मुख्य कार्यक्रम
- 12:15 बजे- सबया, मृतक किसान रमाशंकर चौरसिया के परिजनों से मुलाकात
- 01:45 बजे- सुकरहर, करंट से मृतक पिता–पुत्र के परिजनों से मुलाकात
- 03:00 बजे- हरिओम गेस्ट हाउस, खोन्हौली (निचलौल) में प्रेसवार्ता