Site icon Hindi Dynamite News

मजदूर और दलितों के उत्पीड़न के विरोध में सपा मजदूर सभा ने फतेहपुर में किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने मजदूर, गरीब और दलित वर्ग के उत्पीड़न और उपेक्षा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
मजदूर और दलितों के उत्पीड़न के विरोध में सपा मजदूर सभा ने फतेहपुर में किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर जिले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने मजदूर, गरीब और दलित वर्ग के उत्पीड़न और उपेक्षा के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। रैली निकालते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों ने भाग लिया और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार श्रीमाली ने किया। उनके साथ मंच साझा करने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजीत यादव, विनीत तिवारी, प्रवीण सिंह यादव, महासचिव जयसिंह यादव, प्रदीप सिंह, सतीश चंद्र सैनी, प्रदेश सचिव आरके यादव, मनोज सिंह लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

प्रदर्शन के दौरान पांच प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जो कि मनरेगा मजदूरों के लिए 300 कार्य दिवस और 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी, श्रम पोर्टल को तत्काल खोला जाए ताकि श्रमिकों को लाभ मिल सके, प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई, नई श्रम संहिता को समाप्त कर पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाए, प्रदेश भर में बंद हो रहे लगभग 5 हजार प्राथमिक विद्यालयों को तत्काल बंद होने से रोके जाने की मांग शामिल है।

नेताओं ने कहा कि यह सभी मुद्दे गरीब, वंचित और श्रमिक वर्ग के जीवन से जुड़े हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। यदि सरकार इन मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी मजदूर सभा प्रदेश स्तर पर बड़ा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

प्रदर्शन शांति पूर्वक संपन्न हुआ और अंत में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों पर जल्द कार्यवाही की अपेक्षा जताई।

Exit mobile version