Site icon Hindi Dynamite News

DJ पर ऐसा कौन सा बज गया गाना? दूल्हे को पकड़ रोने लगी दूल्हन, वजह कर देगी हैरान

शादी के दौरान एक दुल्हन अपने होने वाले पति को पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Published:
DJ पर  ऐसा कौन सा बज गया गाना? दूल्हे को पकड़ रोने लगी दूल्हन, वजह कर देगी हैरान

नई दिल्ली: शादी की बात करें तो किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे खास पल होता है और अगर उसके बाद आपकी लव मैरिज हो जाए , तो बात ही क्या होती है। प्यार तो हर कोई करता है, लेकिन जो अपने प्यार को शादी के मुकाम तक ले जाता है, उसका प्यार पूरी तरह मुकम्मल होता है। फिलहाल इन दिनों इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,  यहां शादी के दौरान एक दुल्हन अपने होने वाले पति को पकड़कर जोर-जोर से रोने लगती है और कैमरामैन इस नजारे को अपने फोन में कैद कर लेता है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में पति को पकड़ रोने लगी दूल्हन

जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला गाना सुनते ही अपने होने वाले पति को पकड़कर रोने लगती है। इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो की गहराई वही समझ सकता है जिसने किसी से सच्चा प्यार किया हो! दिलचस्प बात ये है कि लोग इस वीडियो को ना सिर्फ देख रहे हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं।

यही वजह है कि ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन दूल्हे का हाथ पकड़कर खड़ी है और फोटोग्राफर इस पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। इस बीच डीजे 2002 में आई फिल्म ‘हां मैंने प्यार किया है’ का सुपरहिट गाना ‘मुबारक-मुबारक’ बजाता है। यह गाना सुनते ही दुल्हन तुरंत रोने लगती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसे सुनने के बाद दुल्हन के आंसू नहीं रुकते और वह जोर-जोर से रोने लगती है और दूल्हे को गले लगा लेती है। यह पल इतना भावुक करने वाला होता है कि इसे देखकर वहां मौजूद सभी मेहमानों की आंखें नम हो जाती हैं।

Lakhimpur Kheri: पत्नी से इतना प्यार की उसकी मौत का गम नहीं सह पाया पति, अंतिम संस्कार से पहले दी जान

Big Breaking: श्रीनगर में राजनाथ सिंह गरजे पाकिस्तान पर – ‘कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा’

 

 

Exit mobile version