सोनभद्र: यूपीपीसीएल और सविदाकार की मिलीभगत पर उठे सवाल, पीडब्ल्यूडी के आदेश के बावजूद कार्य जारी

सोनभद्र में बिना एनओसी के 33 केवीए केबिल बिछाने का कार्य पीडब्ल्यूडी के रोकने के आदेश के बावजूद जारी है। सड़क और पटरी को नुकसान पहुंचाने वाला यह कार्य स्थानीय लोगों में चिंता और नाराजगी का कारण बन गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 December 2025, 9:23 AM IST

Sonbhadra: अनपरा औड़ी से शक्तिनगर फोरलेन हाइवे के किनारे बासी सब स्टेशन से डिबूलगंज सब स्टेशन तक 33 केवीए केबिल बिछाने का कार्य बिना आवश्यक एनओसी के जारी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि पीडब्लूडी द्वारा कार्य को रोकने के आदेश देने के बावजूद भी सविदाकार दबंगई से काम कर रहा है।

हाइवे और पटरी को गंभीर नुकसान

सूत्रों के अनुसार, दीन दयाल विद्युतकरण योजना के तहत यूपीपीसीएल द्वारा ग्राम बांसी स्थित 132 केवी सब स्टेशन से लेकर डिबूलगंज सब स्टेशन तक लगभग तीन किलोमीटर तक अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य में यूपीपीसीएल के अधिकारियो और सविदाकार के बीच मिलीभगत के कारण नियमों की अवहेलना की जा रही है। औड़ी शक्तिनगर फोरलेन हाइवे के किनारे बिना एनओसी के कार्य करने से हाइवे और सड़क की पटरी को गंभीर नुकसान पहुँच रहा है।

Sonbhadra News: सोनभद्र वासियों के लिए जरूरी सूचना, लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, जानिए तारीख

मामला तब और गंभीर हो गया जब पीडब्ल्यूडी के जेई प्रवीण कुमार मिश्रा ने सविदाकार को बिना एनओसी के कार्य करने से मना किया। इसके बावजूद सविदाकार ने कार्य जारी रखा। इससे न केवल हाइवे की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि किलर रोड से विख्यात औड़ी शक्तिनगर फोरलेन की पटरी पहले से ही नदारद है। अब यूपीपीसीएल के अधिकारियों की अनियमितताओं और सविदाकार के गठजोड़ के कारण खुदाई हुई मिट्टी दबने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है।

सड़क सुरक्षा और नियमों की अवहेलना (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सविदाकार केबिल डालते समय गड्ढों में ईंट और बालू नहीं भर रहे हैं, जो कि सुरक्षा मानकों के खिलाफ है। इस कारण यदि केबिल क्षतिग्रस्त होती है तो यह न केवल विद्युत आपूर्ति में बाधा डाल सकती है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि ऐसे कार्य से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है और आम जनता के लिए खतरा बढ़ सकता है।

पीडब्ल्यूडी के आदेश के बावजूद कार्य जारी

इस कार्य के चलते क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि यूपीपीसीएल के अधिकारियों की अनियमितताओं और सविदाकार की दबंगई के कारण कानून की अवहेलना की जा रही है। वहीं, अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पीडब्ल्यूडी के आदेशों की अनदेखी की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना उचित सुरक्षा उपायों के अंडरग्राउंड केबिल बिछाना न केवल सड़क और पटरी को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि भविष्य में गंभीर हादसों को भी जन्म दे सकता है।

Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

स्थानीय मीडिया और नागरिक संगठन इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस कार्य को रोका जाए और जांच कर के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 December 2025, 9:23 AM IST