Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: पीआरडी जवान का पेड़ से लटकाता मिला शव,मचा कोहराम

सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ पीआरड़ी जवान का शव मिला।
Published:
Sonbhadra News: पीआरडी जवान का पेड़ से लटकाता मिला शव,मचा कोहराम

Sonbhadra News: सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ पीआरड़ी जवान का शव मिला।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दिघुल गांव निवासी 52 वर्षीय रघुबर प्रसाद पुत्र चतुरी राम बीते शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद सो गया। परिजनों ने शनिवार की भोर लगभग 5 बजे घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान जगत नारायण ने बताया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दिया। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक रघुबर प्रसाद के पांच बेटी और एक बेटा कुल छः बच्चे है।जिसमें तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है। 2 बेटी और एक बेटा अविवाहित हैं।

व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

रेणुकूटा पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवा पार्क में रेलवे लाइन पर शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई हैl चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है वहां जब पुलिस पहुंची तो आसपास के लोगों द्वारा शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक व्यक्ति श्याम बिहारी मिश्रा उम्र 45 वर्ष पुत्र रामगिरी मिश्रा निवासी शाहपुर बक्सर का रहने वाला है वह अपने बड़े भाई नागेंद्र मिश्रा के यहां 10-15 दिन पूर्व आया था।

मृतक के बड़े भाई नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक अविवाहित था, वह बक्सर स्थित गांव में ही रहता था कुछ दिनों पूर्व घूमने आया थाl उनका कहना है कि वह रात में शौच के लिए निकला था इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गईl परिजन की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़िता महिला और किडनी पेशेंट बेटे के साथ किया ये हाल, जानें पूरी खबर

Exit mobile version