Sonbhadra News: अवैध पैथोलॉजी सेंटर चार दिन में दोबारा खुले, विभाग की सख्ती पर सवाल

सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किए गए अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम एक बार फिर संचालित होने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन केंद्रों को सोमवार को ही सील किया गया था, वे चार दिन के भीतर दोबारा खुल गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 January 2026, 7:23 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किए गए अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम एक बार फिर संचालित होने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन केंद्रों को सोमवार को ही सील किया गया था, वे चार दिन के भीतर दोबारा खुल गए। इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

अवैध अस्पतालों का बड़ा नेटवर्क

जानकारी के अनुसार, बभनी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। विगत सोमवार को बभनी पहुंचे सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद ने भी अस्पताल के नाम पर चल रहे एक बड़े सिंडिकेट की बात स्वीकार की थी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थीं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पांच अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों को सील कर दिया था।

Kushinagar: DM की अध्यक्षता में पडरौना तहसील में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

ग्रामीणों के विरोध के बाद हुई थी कार्रवाई

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन अवैध केंद्रों पर बच्चेदानी और किडनी जैसे गंभीर ऑपरेशन तक किए जा रहे थे। मानव शरीर से जुड़े इन अवैध और खतरनाक कार्यों को लेकर जब क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू किया और मोर्चा खोला, तब जाकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। कार्रवाई से ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब क्षेत्र को अवैध अस्पतालों से निजात मिलेगी।

पैसे के लेन-देन का आरोप

हालांकि विभागीय सूत्रों का दावा है कि बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन के बाद सील किए गए सभी अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर फिर से चालू हो गए। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जब इन अस्पतालों का कोई पंजीकरण नहीं था, तब सह नोडल अधिकारी ने इन्हें सील किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि कुछ ही दिनों में ये केंद्र फिर से संचालित होने लगे।

जिलाधिकारी से की जांच की मांग

इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बभनी क्षेत्र में चल रहे सभी अवैध क्लीनिकों, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक सख्त और स्थायी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे अवैध केंद्र आम जनता की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे।

मैनपुरी पुलिस ने चलाया यातायात चेकिंग अभियान, बांटे हेलमेट

सीएमओ ने दी कार्रवाई की बात

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज राय ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में अभी आया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अवैध पैथोलॉजी सेंटरों और नर्सिंग होम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और अवैध चिकित्सा कारोबार पर लगाम लग पाती है या नहीं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 17 January 2026, 7:23 PM IST