Sonbhadra: बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में मामूली विवाद में संविदा लाइन मेन ने घर के सामने बिजली के खंभे पर नायलान की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविन्द्र बारी 35 पुत्र जय प्रकाश बारी निवासी बरवा टोला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद पति रविन्द्र गुस्से में घर से बाहर निकल कर आया और घर के सामने बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद उसने नायलान की रस्सी का फंदा बनाकर अपने गले में डालकर छलांग लगा दी। घर के लोग दौड़कर वहां जाते इसके पहले उसने दम तोड दिया। यह घटना सोमवार के शाम करीब चार बजे की बताइ जा रही है।
परिजनों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव ने खंभे पर लटकते शव को नीचे उतरवा कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
दूसरी घटना
करमा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-हिन्दुआरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय केकराही में सोमवार की दोपहर 12.30 बजे एक अनियंत्रित डंफर ने विद्यालय की चहार दिवारी एवं मुख्य गेट को तोड़ते हुए घुस गया इसके बाद मौके आए भागने में सफल रहा।
बताते चले कि केकराही प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने इंडियन बैंक है, जहां प्रतिदिन बैंक कार्य से बहुत से लोगों का आना जाना रहता है।सोमवार को भी स्कूल के सामने बाइक एवं कार खड़ा करके कुछ लोग बैंक में गए हुए थे।अचानक लगभग 12.30 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के सामने खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए बाउंड्री एवं गेट को धराशाई कर दिया।
बाद में तत्काल वहां से भाग निकला।गनिमत रही कि कोई स्कूली बच्चे अथवा अन्य लोग वहां खड़े नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थीं। तेज आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। वाहन मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी।

