सोनभद्र में चोरी-छुपे चल रही अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़, बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने पिपरी थाना क्षेत्र में 9088 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया। 1.17 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, हरियाणा-झारखंड-बिहार नेटवर्क का खुलासा, मुख्य सरगना प्रवीण कुमार की तलाश जारी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 January 2026, 7:32 PM IST

Sonbhadra: पिपरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने झारखंड के रास्ते बिहार ले जाने की योजना में लगे एक कंटेनर ट्रक और तस्कर को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में 1019 पेटियों में कुल 23,508 शीशी यानी 9088 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

शराब की अनुमानित कीमत करीब 82 लाख

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख रुपये है। वहीं, मामले में गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार, जो राजस्थान के जैसलमेर जिले का निवासी बताया गया है, से पूछताछ जारी है। इसके अलावा कंटेनर ट्रक, मोबाइल फोन और नकदी समेत कुल 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में हरियाणा-झारखंड-बिहार के एक बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि मुख्य सरगना प्रवीण कुमार और वाहन स्वामी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

फास्टैग न लगाने की साजिश भी हुई बेनकाब

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने फास्टैग न लगाकर टोल से बचने की योजना बनाई थी। पिपरी थाना क्षेत्र के हाईटेक तिराहा पर यह कार्रवाई सफल रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तस्करों की हरकतों को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले समय में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई

तस्करी की रूपरेखा

बरामद शराब झारखंड के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक में रखी शराब की पैकेजिंग और दस्तावेज फर्जी थे। तस्करों ने ड्राइवर और अन्य सहयोगियों की मदद से शराब की खेप को राज्य की सीमा पार कराने की योजना बनाई थी।

स्थानीय नागरिकों और प्रशासन ने पिपरी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि सोनभद्र पुलिस हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सतर्क है।

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में चौंकाने वाला मामला, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल

आगामी कार्रवाई

अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पूरे नेटवर्क के कई और सदस्य गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इसके अलावा बरामद माल की कीमत और तस्करी की पूरी जानकारी जुटाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 January 2026, 7:32 PM IST