Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Crime: रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिलने से मची सनसनी; जानें पूरा मामला

सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के करमा गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra Crime: रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिलने से मची सनसनी; जानें पूरा मामला

Sonbhadra: जिले के करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करमा गांव के पास शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा गया। जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आत्महत्या या हत्या?

मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को देखने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत हादसे से हुई है या किसी ने उसे हत्या कर ट्रैक के पास फेंका है। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना करमा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव के आसपास छानबीन की, लेकिन युवक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

ग्रामीणों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस अब शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है और आसपास के गांवों में युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे और अन्य संबंधित विभागों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं कोई ट्रेन हादसा तो नहीं हुआ या किसी युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

करमा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। साथ ही, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है चाहे वह हादसा हो, आत्महत्या या हत्या।

घटना के बाद गांव में डर और आशंका का माहौल है। कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीती रात किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी, लेकिन रेलवे ट्रैक के किनारे इस तरह शव मिलना चौंकाने वाला है। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिजन के लापता होने की सूचना दे, तो तत्काल संपर्क करें।

Exit mobile version