Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की संदिग्ध मौत से हंगामा मच गया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और मौत छिपाने का आरोप लगाया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Maharajganj: महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गईयह घटना वार्ड नंबर 15, कबीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल की हैमृतका की पहचान बबली (35 वर्ष), पत्नी अनिल चौहान, निवासी ग्रामसभा परसिया, विकास खंड सिसवा के रूप में हुई है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे बबली को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया थाअस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे का जन्म कराया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद बबली की हालत बिगड़ने लगी और उसे भारी रक्तस्राव होने लगा

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मृतका की ननद पुष्पा चौहान ने बताया कि जब बबली की हालत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल संचालक ने आनन-फानन में एम्बुलेंस मंगाई और उसे मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दियालेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गएपरिजनों का आरोप है कि बबली की मौत पहले ही निजी अस्पताल में हो चुकी थी, लेकिन प्रबंधन ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए उन्हें गोरखपुर भेज दिया ताकि जिम्मेदारी से बचा जा सके

गोरखपुर में यातायात माह का शुभारंभ: ADG अशोक जैन ने दिखाई हरी झंडी, सड़कों पर निकली जागरूकता रैली

अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

शुक्रवार सुबह मृतका के परिजन शव को लेकर वापस उसी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दीदेखते ही देखते स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया

सूचना मिलने पर कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेउन्होंने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई हैविभागीय अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया हैउन्होंने कहा कि, “परिजनों से लिखित तहरीर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Gorakhpur News: संदिग्ध व्यक्ति के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद; जांच में जुटी इनकम टैक्स टीम

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह मामला चिकित्सीय लापरवाही का प्रतीत होता हैविभाग जल्द ही अस्पताल के पंजीकरण, स्टाफ योग्यता और प्रसव सुविधाओं की जांच करेगा

इलाके में दहशत और सवाल

इस घटना ने सिसवा क्षेत्र में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैंस्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पर्याप्त सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों के कई निजी अस्पताल खुले हैं, जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

Exit mobile version