Site icon Hindi Dynamite News

पिज्जा कैफे बना जंग का मैदान: हापुड़ में प्रेमिका के साथ बैठा था आशिक, तभी लड़की का भाई पहुंचा, उसके बाद हुआ कांड

मारपीट होते देख कैफे में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। लेकिन ड्रामा यहीं नहीं रुका। युवक की पिटाई के बाद आरोपी भाई ने अपनी बहन को भी थप्पड़ मारे और उसे बाल पकड़कर कैफे से बाहर खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम कैफे के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। यूजर्स इसे "ओवरप्रोटेक्टिव भाई की हैवानियत" और "खुलेआम गुंडागर्दी" बता रहे हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पिज्जा कैफे बना जंग का मैदान: हापुड़ में प्रेमिका के साथ बैठा था आशिक, तभी लड़की का भाई पहुंचा, उसके बाद हुआ कांड

Hapur News: कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित एक पिज्जा कैफे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रेमी युगल के साथ बैठने पर युवती का भाई अपने साथियों संग कैफे में आ धमका और फिल्मी अंदाज में बवाल कर दिया। प्रेमिका के साथ बैठे युवक को रॉड और लात-घूंसों से पीटते हुए कैफे में जमकर हंगामा किया गया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्शन सीन जैसी एंट्री, फिर शुरू हुआ ताबड़तोड़ हमला

फ्रीगंज रोड पर स्थित इस कैफे में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ पिज्जा खा रहा था। दोनों सामान्य बातचीत कर रहे थे और माहौल पूरी तरह शांत था। लेकिन तभी, किसी फिल्म के विलेन की तरह युवती का भाई अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पहुंच गया। जैसे ही उसने अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखा, वह बेकाबू हो गया। बिना कुछ कहे उसने लोहे की रॉड निकाली और युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद उसके साथियों ने भी युवक पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोगों के लिए यह मंजर पूरी तरह चौंकाने वाला था।

कैफे में भगदड़, बहन को भी नहीं बख्शा

मारपीट होते देख कैफे में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। लेकिन ड्रामा यहीं नहीं रुका। युवक की पिटाई के बाद आरोपी भाई ने अपनी बहन को भी थप्पड़ मारे और उसे बाल पकड़कर कैफे से बाहर खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम कैफे के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। यूजर्स इसे “ओवरप्रोटेक्टिव भाई की हैवानियत” और “खुलेआम गुंडागर्दी” बता रहे हैं।

पुलिस की संज्ञान में आया मामला

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पीड़ित युवक ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवती के भाई के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया, “घटना कैफे के सीसीटीवी में कैद है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। अगर पीड़ित की ओर से तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version