Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में बोले शिवपाल यादव: सरकार कर रही चुनावी गड़बड़ी, कोर्ट पर पूरा भरोसा

हरदोई पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाया। कोर्ट पर जताया भरोसा और कहा, 2027 के लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में बोले शिवपाल यादव: सरकार कर रही चुनावी गड़बड़ी, कोर्ट पर पूरा भरोसा

Hardoi: हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बिहार में हो रहे मतदाता सूची के सर्वे और न्यायालय में चल रहे प्रकरण पर कहा न्यायालय पर उनको पूरी तरीके से भरोसा है और ईमानदारी के साथ भरोसा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से चुनाव में गड़बड़ी करना चाहती है। बढ़े हुए वोट जाति देख-देख कर कटवाना चाहती है और काट भी दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज मल्लावां में स्थित देवराज इंद्र द्वारा स्थापित सुनासी नाथ शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दर्शन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की।

इस दौरान बिहार में मतदाता सूची सर्वे प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग को राहत देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उनको पूरी तरीके से ईमानदारी के साथ भरोसा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है इन्होंने जो भी बातें की, जो वायदे किए वह पूरा नहीं किया।

Bihar Voter List: बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट रिवीजन, सुप्रीम कोर्ट का इन दस्तावेजों को शामिल करने का आदेश

यादव आगे कहते हैं कि उन्होंने पहले वादा किया था कि 15 लाख रुपए खाते में आएंगे लेकिन आज तक नहीं आए। फिर कहा था 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे, कहीं पर भी अन्याय नहीं करेंगे और इस सरकार में तो अन्य ही अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में जाकर पूछ लो किसानों से कहा था कि आय दोगुना करेंगे नहीं कर पाए यह सरकार पूरी तरीके से फेल है और भ्रष्टाचार में लिप्त है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के एक वायरल वीडियो को लेकर यादव ने कहा कि यह लोग भगवान के नाम पर झूठ बोलते हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि मंत्री को जवाब देना चाहिए था जवाब के बदले यह जयकारे बोलकर चले गए।

Bihar Assembly Election 2025: “नीतीश नवंबर के बाद CM नहीं रहेंगे…”, बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

गांव वालों ने यही तो कहा था कि 3 घंटे बिजली आ रही है उन्हें जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने जयकारे दे दिए। बता दें कि 2027 में संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा 2027 के लिए अपना संगठन दुरुस्त कर रहे हैं और संगठन दुरुस्त करके जनता के बीच में जाएंगे।

Exit mobile version