Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात: पच्चो के विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर

भगवानपुर में मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। पच्चो के विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली ऐसे में दोनों की हालत गंभीर..
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात: पच्चो के विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश से खबर सामने आई है। यहां  जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर में मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुरानी रंजिश के चलते हुए पच्चो के विवाद में उमेश जायसवाल और उनके पुत्र सुरेश जायसवाल को गोली मार दी गई। दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गोरखपुर से  सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां । पुरानी रंजिश के चलते हुए पच्चो के विवाद में गोली फारिंग हुई। ऐसे में दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उमेश और सुरेश गोली के शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आए दिन हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग बिना भय के सरेआम गोली मार रहें हैं जोकि यह चिंता का विषय है। साथ ही शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है। आखिर अपराध थमने का नाम क्यों नहीं ले रहें है। लोगों में भय कैसे खत्म हो रहा है। क्या कानून का डर लोगों में नहीं है?

समाजवादी के नन्हे सिपाही नवरत्न यादव के पिता से जानिए उनके जीवन के अनछुये पल, देखिये कैसे सुविधायों से वंचित हैं परिवार

फतेहपुर में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

 

 

 

Exit mobile version