Site icon Hindi Dynamite News

अलीगढ़ में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी; हत्या की आशंका, जानें पूरी घटना

अलीगढ़ में एक बड़ी घटना घटी है, जहां युवक का शव मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
अलीगढ़ में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी; हत्या की आशंका, जानें पूरी घटना

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि लापता युवक का शव गोली लगने से मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह घटी है, जहां गंगीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला हिमाचल गांव के निवासी ऋषि का शव खून से लथपथ मिला। बता दें कि मामले पर युवक को गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।

परिजनों ने पुलिस थाने में लापता होने की रिपोर्ट कराई दर्ज
बता दें कि ऋषि मंगलवार को अचानक घर से निकला था, इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। ऋषि के एकदम गायब होने से घर वाले चिंतित हो गए और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। लेकिन किसे पता था कि जब ऋषि मिलेगा तो ऐसी हालत में नजर आएगा।

सुबह जब गांव वालों को ऋषि का शव मिला तो गांव वाले भी दंग रह गए। परिजनों को जैसे ही शव मिलने की जानकारी मिली, घर में दुख का कोहराम छा गया और परिजनों ने रो- रोकर अपनी हालत बुरी कर दी। उन्हें इस बात की आशंका भी नहीं थी कि उन्हें ऋषि इस हालत में देखने को मिलेगा।

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ऋषि की मौत का कारण हत्या बताया है। परिवार वालों का मानना है कि ऋषि की गोली मारकर हत्या की गई है, हालांकि पुलिस टीम घटना की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया।

घटना पर क्षेत्र अधिकारी का बयान
इस मामले को लेकर छर्रा पुलिस के क्षेत्र अधिकारी धनंजय ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुट गई। बता दें कि शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना की तहत तक जाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और इस मामले में परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version